Breaking News

बॉक्सिंग गर्ल खेल नर्सरी दनौदा कलां जींद हरियाणा में नंबर वन पर रही i

दनौदा कलां - हरियाणा के गाँव दनोदा कलां (जींद) में स्थित चन्द्रशेखार आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दनौदा कलां जींद के बच्चों ने साल 2017-18 में हरियाणा में बड़ी कामयाबी हासिल की । इस साल बॉक्सिंग गर्ल खेल नर्सरी के बच्चों ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल , सिल्वर और ब्राउन मेडल हासिल किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजा राम जी और  बलजीत पुनिया जी (BEEO) ने बच्चों की इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने पर बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी I