आइये जाने कुछ खास सवालों के जवाब भाग -6
प्रश्न-101- डॉ.आंबेडकर पूना पैक्ट हेतु सहमत क्यों हुए ?
उत्तर- मानवता के लिए
प्रश्न 102- डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला ?
उत्तर- 6 अगस्त 1930
प्रश्न 103- पूना समझौता कब हुआ ?
उत्तर- सितम्बर 1932
प्रश्न104- दलित प्रतिनिधि के रूप में तीनों गोलमेज सम्मेलनों में शामिल होने वाला एकमात्र नेता कौन था ?
उत्तर- डॉ.आंबेडकर
प्रश्न 105- "मैं हिंदू धर्म में पैदा हुआ, लेकिन हिंदू रहकर मरूँगा नही" कथन किसका है ?
उत्तर- डॉ.आंबेडकर का
प्रश्न 106- डॉ. अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य कब नियुक्त किया गया ?
उत्तर- 13 अक्टूबर 1935 को
प्रश्न 107- मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया, ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे ?
उत्तर- आगरा मे 18 मार्च 1956 को
प्रश्न 108- बाबा साहेब के व्यक्तिगत सहायक कौन थे ?
उत्तर- नानकचंद रत्तु
प्रश्न 109- बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था ?
उत्तर- इस करवां को मैं बड़ी मुश्किल से यहाँ तक लाया हूँ
इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना
प्रश्न 110- देश के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
उत्तर- डॉ अम्बेडकर
प्रश्न 111- स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की ?
उत्तर- डॉ अम्बेडकर ने
प्रश्न 112- डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा ?
उत्तर- 2 साल 11 महीने 18 दिन में
प्रश्न 113- डॉ. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया ?
उत्तर- 14 अक्टूबर 1956, दीक्षा भूमि, नागपुर
प्रश्न 114- डॉ. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया ?
उत्तर- लगभग 14 लाख
प्रश्न 115- राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,तुम्हारे वोट की जरूरत है, ये शब्द किस के है ?
उत्तर- डॉ.अम्बेडकर के
प्रश्न 116- डॉ. अम्बेडकर के द्वारा लिखित बौद्धों का मानक ग्रंथ कौनसा है ?
उत्तर- द बुद्धा एंड हिज धम्मा
प्रश्न 117- डॉ.आंबेडकर को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया ?
उत्तर- 1990
प्रश्न 118- बाबा साहेब ने किस राजनैतिक पार्टी का गठन किया ?
उत्तर- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया
प्रश्न 119- बाबा साहब ने कितनी प्रतिज्ञाएं की ?
उत्तर- 22
प्रश्न 120- भारतीय संविधान निर्माता किसे माना जाता है ?
उत्तर- डॉ.अंबेडकर को