Breaking News

दर्शकों को है बेसबरी से इंतजार भारत VS पाकिस्तान मैच का



हम सभी इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हैं कि दर्शकों को भारत VS पाकिस्तान के हर मैच का बेसबरी से इंतजार होता है ।  चाहे किसी मैच में आनन्द मिले या मिले लेकिन भारत VS पाकिस्तान के हर मैच मुकाबला एक जोश पैदा कर देता है।


जहाँ तक हमारा अनुमान है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शकों को भारत VS पाकिस्तान का मैच पसंद आता है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढों तक हर कोई भारत VS पाकिस्तान के हर मैच का दीवाना होता है। जीत चाहे किसी भी टीम की हो लेकिन जोश का माहौल सभी तरफ एक जैसा होता है।

रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट का हाउसफुल है। स्टेडियम में कोई भी सीट खाली नहीं है।


लंदन के ओवल मैदान पर चैंपियंस ट्रोफी के खिताब के लिए दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम ने मैदान के बाहर अभी से खेल का अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

मैच से पहले ही दोनों टीमों के खिलाडी अपनी अपनी जीत के लिए एक दुसरी टीम के उपर बाउंसर फेंक रहे है जिसे ऐसे लग रहा है की मैच अभी से शुरू हो गया हो .