खेलों को बढ़ावा देने के लिए गाँव दनौदा में हरियाणा सरकार द्वारा तीन खेल नर्सरी

हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए गाँव दनौदा में हरियाणा सरकार द्वारा तीन खेल नर्सरी आवंटित की है 
# चंद्रशेखर आजाद वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय - बाकसिंग GIRLS नर्सरी
# सरस्वती वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय - हैंडबाल GIRLS नर्सरी
# एस एन आर पब्लिक स्कूल - हैंडबाल BOYS नर्सरी



नर्सरी आवंटित होने पर चंद्रशेखर आजाद वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री राजा राम जी की और से सभी ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
खेल जगत में गाँव के बच्चों को आगे बढने तथा खेल जगत में अपना व अपने माता - पिता का नाम ,अपने गाँव का नाम ,अपने राज्य का नाम और अपने देश के नाम को रोशन करने का मौका सरकार ने हमे दिया है । इसलिए हम चाहते हैं की हर बच्चे की अपनी एक अलग पहचान हो इसलिए आप सभी से निवेदन है कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आज ही से उन्हें खेलने का एक मौका जरुर दे . 
और चंद्रशेखर आजाद वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय - बाकसिंग GIRLS नर्सरी में दाखिला करवाएं.


खेल नर्सरी के फायदे --
1. छात्रवृति/आहार भत्ते के रूप में प्रतिमास खिलाड़ियों को 1500/2000 रूपये।
2. कोच को 15000 रूपये प्रतिमास अनुबंध राशि।
3. खेलों के सामान हेतु 1.20 लाख रूपये।
   सभी खिलाड़ियों,कोच,स्कूल और ग्रामवासियों को एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएँ।।
#सरस्वती_वरिष्ट_माध्यमिक_विद्यालय_हैंडबालGIRLSनर्सरी
#एस_एन_आर_पब्लिक_स्कूल_हैंडबालBOYSनर्सरी
#चंद्रशेखर_आजाद_वरिष्ट_माध्यमिक_विद्यालय_बाकसिंगGIRLSनर्सरी