ढूंढती है वो मुझे
किसी और की सूरत में….. ढूंढती है वो मुझे
पर कैसे समझाऊं उसे कि प्यार हूँ मैं…. नहीं मिलूँगा फिर उसे
पर कैसे समझाऊं उसे कि प्यार हूँ मैं…. नहीं मिलूँगा फिर उसे
Copyright Holder
यारो जिसे देखो उसकी आँखों में मोहब्बत के आँसू ही नजर आते है,
ये मोहब्बत न जाने आशिकों को इतना क्यों रुलाता है.
ये मोहब्बत न जाने आशिकों को इतना क्यों रुलाता है.
यारो अब मेरा उस पर कोई हक नहीं रहा,
क्योंकि यारो अब उसके दिल मेरे लिए प्यार न रहा,
जो कभी बस मेरा था , अब उसका हकदार मैं नहीं रहा !
क्योंकि यारो अब उसके दिल मेरे लिए प्यार न रहा,
जो कभी बस मेरा था , अब उसका हकदार मैं नहीं रहा !