Breaking News

SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 18

SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 18

तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही— 1961-66

तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था— अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी एवं स्व स्फूर्त बनाना

दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना

दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007

देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है— प्रथम बैंक

देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है— स्टेट बैंक

देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन रही है— इंदिरा गांधी

देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है— जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी

देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92

देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली— राजीव गांधी

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था— 1956-61

द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं— पी. सी. महालनोबिस मॉडल

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई— राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)


अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.