Breaking News

SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए हिंदी GK भाग - 17

हिंदी GK - SSC, HSSC , UPSC , IAS,RRB सभी Exam के लिए भाग 17

केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है— वित्त आयोग

केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है— केंद्रीय आयोजन

केंद्र सरकार को सबसे निवल राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है— सीमा शुल्क से

केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है— नागपुर

केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है— व्यष्टि-अर्थशास्त्र में

कोलंबों योजना की अवधि क्या थी— 1951 से 1957

कौन-सा उत्पादन प्रकृति का निःशुल्क उपहार है— भूमि

कौन-सा कर राज्य सरकार लगाती है— व्यापार कर

कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक

कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल माना जाता है— 1980 का दशक

कौन-सी क्रिया उत्पादन व उपभोक्ता के बीच की कड़ी कहलाती है— विनिमय

कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी— छठी

कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी— आठवीं

क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है— तीसरा

गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत किया गया— अप्रैल 1944
गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था— मन्नारायण



अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए क्या आपने हमे Follow किया ? नहीं किया तो हमें अभी Follow करें.