Breaking News

SSC EXAM की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी

दोस्तों अगर आप SSC की तैयारी कर रहें हैं तो हम आप के लिए हर रोज GK के प्रश्न हिंदी में UPDATE कर रहें हैं जिसे आपको EXAM को क्लियर करने में बैकअप मिलेगा 


आज के प्रश्न :-

केरल राज्य विश्व भर में निम्न में से किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?
Ans: गरम मसाले



निम्न में से किसे डाइनोसार का कब्रिस्तान कहा गया है ?
Ans: मोन्टाना


मोका कॉफी जहां उगाई जाती है, वह है
Ans: यमन


टैक्सी-सेवा देने वाली उबर ने किस फोन निर्माता के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है जो ग्राहकों को बिना एप्लीकेशन
डाउनलोड किये ही कैब बुक करने में सहायता करेगी ?
Ans: माइक्रोमैक्स

हाल ही में किस जगह पर मेला भवन में, प्रख्यात तमिल कवि और दार्शनिक संत तिरुवल्लुवर की एक 12 फुट लंबी मूर्ति का
अनावरण किया गया ?
Ans: हरिद्वार, उत्तराखंड


किस देश ने ब्रिक्स द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत देश में एक सौर
परियोजना की स्थापना के लिए 525 मिलियन युआन लोन को स्वीकृति दी गई है ?
Ans: चीन

ईरान के राष्ट्रपति ____________ ने एक ऐतिहासिक बिल प्रस्तुत किया है जो भाषण, विरोध, सही परिक्षण और निजता की
गारंटी देता है.
Ans: हसन रूहानी


उस देश का नाम बताइये, जिसने फीफा टीम ऑफ़ दि ईयर 2016 का ख़िताब जीता है ?
Ans: अर्जेंटीना


प्रख्यात आधुनिक बंगाली कवि ___________ को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है.
Ans: शंख घोष


राज्य में एचआईवी पॉजिटिव अनाथ बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए ओड़िशा के मुख्यमंत्री ________ ने ‘बीजू शिशु
सुरक्षा योजना’ लांच की है.
Ans: नवीन पटनायक



अधिक प्रश्न पढ़ने के लिए हमारी अगली आने वाली post जरुर पढ़ें