Jio 4G की इंटरनेट स्पीड को ज्यादा कैसे करें ?
अगर आपका Reliance Jio 4G कम दे रहा है इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए निचे दिए तरीका अपनाएं
रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही सभी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए है। जिसके बाद इसको खरीदने के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ रही थी, लेकिन अधिकारिक तौर पर लांच होने के बाद रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए सुविधा को और बढ़ा दिया।
शुरू में रिलायंस जियो के स्पीड कि बात करें तो, उस समय इसकी स्पीड लगभग 10 से 20 एमबीपीएस स्पीड मिल रही थी। लेकिन जियो की कमर्शियल लॉन्च के बाद जियो की डिमांड में अधिक तेजी से बढ़ी। लेकिन उसके बाद भी यदि स्पीड न मिले तो निचे लिखी सेटिंग करें :-
रिलायंस जियो में सेटिंग से बढ़ाएं स्पीड :-
डिमांड बढ़ने के वजह से इसकी स्पीड पहले से काफी कम हो गई। ऐसा जियो नेटवर्क पर ज्यादा भार पड़ने से हुआ है। जी हां तो आइये आज हम आपको बता रहे है कि अगर आपको इसकी इंटरनेट स्पीड बढ़ानी है तो कुछ स्टेप्स को Follow करें ।
सबसे पहले आपको APN सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे जो इस प्रकार हैं :-
अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाने के लिए आप APN सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और Mobile Networks के Option में जाएं।
उसके बाद Access Point Names आप JioNet के APN को Edit करें ।
उसके बाद server में www.google.com लिखें ।
उसके बाद prefered Network Type को LTE में सेट करें।
अब APN Protocol विकल्प चुनें। इसे lpv4/lpv6 कर दें।
इसके बाद Bearer विकल्प में जाकर LTE सेलेक्ट करें और इसके बाद इसको सेव कर दें।
इसके बाद clear cache करें
एंड्रायड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स इस्तेमाल करता है और उन्हें सेव कर लेता है। इन फाइल्स को cache File कहते हैं। JIO 4G कैश फाइल्स के जरिए यूज़र्स को कुछ बढ़ा कंटेंट डाउनलोड करने से रोक सकता है। इसलिए cache File Delete कर देने के बाद आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।
और ये सब setting करने के बाद मोबाइल को off करके on करें और हाई स्पीड इन्टरनेट का मजा लें ।

रिलायंस जियो ने मार्केट में आते ही सभी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए है। जिसके बाद इसको खरीदने के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ रही थी, लेकिन अधिकारिक तौर पर लांच होने के बाद रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए सुविधा को और बढ़ा दिया।
शुरू में रिलायंस जियो के स्पीड कि बात करें तो, उस समय इसकी स्पीड लगभग 10 से 20 एमबीपीएस स्पीड मिल रही थी। लेकिन जियो की कमर्शियल लॉन्च के बाद जियो की डिमांड में अधिक तेजी से बढ़ी। लेकिन उसके बाद भी यदि स्पीड न मिले तो निचे लिखी सेटिंग करें :-
रिलायंस जियो में सेटिंग से बढ़ाएं स्पीड :-
डिमांड बढ़ने के वजह से इसकी स्पीड पहले से काफी कम हो गई। ऐसा जियो नेटवर्क पर ज्यादा भार पड़ने से हुआ है। जी हां तो आइये आज हम आपको बता रहे है कि अगर आपको इसकी इंटरनेट स्पीड बढ़ानी है तो कुछ स्टेप्स को Follow करें ।
सबसे पहले आपको APN सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे जो इस प्रकार हैं :-
अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाने के लिए आप APN सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और Mobile Networks के Option में जाएं।
उसके बाद Access Point Names आप JioNet के APN को Edit करें ।
उसके बाद server में www.google.com लिखें ।
उसके बाद prefered Network Type को LTE में सेट करें।
अब APN Protocol विकल्प चुनें। इसे lpv4/lpv6 कर दें।
इसके बाद Bearer विकल्प में जाकर LTE सेलेक्ट करें और इसके बाद इसको सेव कर दें।
इसके बाद clear cache करें
एंड्रायड सिस्टम रैंडमली कुछ फाइल्स इस्तेमाल करता है और उन्हें सेव कर लेता है। इन फाइल्स को cache File कहते हैं। JIO 4G कैश फाइल्स के जरिए यूज़र्स को कुछ बढ़ा कंटेंट डाउनलोड करने से रोक सकता है। इसलिए cache File Delete कर देने के बाद आप स्पीड बढ़ा सकते हैं।
और ये सब setting करने के बाद मोबाइल को off करके on करें और हाई स्पीड इन्टरनेट का मजा लें ।