Breaking News

ओलिम्पिक 2016 से संबंधित जानकारी

31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन रियो-डी-जेनेरो (ब्राजील) में संपन्न। (5 अगस्त से 21 अगस्त, 2016)नवंबर, 2014 में ओलंपिक के शुभंकर विनिसिअस और पैरालिंपिक के शुभंकर टॉम का चयन किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 200 से अधिक सदस्य देशों के खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक 2016 में प्रतिभाग किया।
ओलिम्पिक में शामिल खेलों की संख्या-42 तथा खेलों की 306 स्पर्द्धाएं।


भारत एवं रियो ओलंपिक
भारतीय दल में खिलाड़ियों की संख्या-123
भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिन्द्रा (उद्घाटन समारोह), साक्षी मलिक (समापन समारोह)
रियो ओलंपिक में भारतीय पदक विजेता-रजत-पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन) एवं कांस्य-साक्षी मलिक (कुश्ती)।
पी.वी. सिंधु भारत के लिए किसी भी ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवी महिला एथलीट हैं।
भारतीय महिला शटलर पी.वी. सिंधु विश्व की नंबर एक शटलर स्पेन की कैरोलिना मारिन से पराजित हुईं एवं प्रतियोगिता का रजत पदक प्राप्त किया।
बैंडमिंटन स्पर्धा में किसी भी भारतीय एथलीट द्वारा ओलंपिक में आर्जित किया गया यह प्रथम रजत पदक तथा ओलंपिक में किसी भारतीय द्वारा जीता गया ये 6वां रजत पदक है।
भारत के लिए ओलंपिक खेलों का यह कुल 28 वां पदक है।
पी.वी. सिंधु भारत के लिए किसी भी ओलंपिक में पदक प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की (21 वर्ष) एथलीट बनीं।
पी.वी. सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद हैं।



साक्षी ने किर्गिस्तान की पहलवान आइसुलू टाइनिबेकोवा को पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
साक्षी मलिक द्वारा प्राप्त किया गया यह पदक भारत के लिए किसी भी महिला पहलवान द्वारा जीता गया पहला पदक है।




माइकल फेल्प्स अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में पांच स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीत कर सर्वाधिक पदक प्राप्त किए।
ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलीट फेल्प्स ने एथेंस ओलंपिक में छह, बीजिंग में आठ, लंदन में चार एवं रियो में पांच स्वर्ण सहित कुल 23 स्वर्ण पदक हासिल किए।
फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में अपने कुल पदकों की संख्या 28 पहुंचाकर ओलंपिक में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
सर्वाधिक पदक जीतने वाली सूची में सोवियत जिमनास्ट ‘लारिसा लातिनिना’ द्वितीय स्थान पर हैं जिन्होंने 1956 से 1964 के बीच तीन ओलंपिक खेलों में तत्कालीन सोवियत संघ की ओर से प्रतिभाग कर कुल 18 पदक प्राप्त किए थे।
रियो ओलंपिक 2016 में सर्वाधिक व्यक्तिगत पदक जीतने वाली सूची में द्वितीय स्थान पर भी अमेरिका की ही महिला तैराक केटी लेडेकी रहीं।
इन्होंने 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक प्राप्त कर कुल 5 पदक प्राप्त किए।
विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट बीजिंग एवं लंदन ओलंपिक खेलों में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीतने की अपनी कामयाबी को रियो ओलंपिक में दोहराते हुए खेलों के इस महाकुंभ में स्वर्ण पदकों की ‘ट्रिपल हैट्रिक’ पूरी करने में सफल रहे।
बोल्ट ने बीजिंग एवं लंदन ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर की रिले दौड़ जीतकर स्वर्ण पदकों की ‘डबल हैट्रिक’ लगाई थी और अब उन्होंने रियो में भी उसी ऐतिहासिक प्रदर्शन को दोहराया।
रियो ओलंपिक की सबसे तीव्र धाविका (100 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता) इलेन थॉम्पसन (जमैका) रहीं।



रियो ओलंपिक 2016 की पदक तालिका
(शीर्ष पांच पदक प्राप्तकर्ता देश)
               स्वर्ण- रजत -कांस्य -कुल
अमेरिका 46+37+38=121
ग्रेट ब्रिटेन 27+ 23+17= 67
चीन 26+18+26=70
रूस 19 +18+ 19= 56
जर्मनी 17 +10+ 15= 42

भारत पदक तालिका में दो पदक (1 रजत एवं 1 कांस्य) प्राप्त कर मंगोलिया के साथ संयुक्त रूप से 67वें स्थान पर रहा।
जापानी महिला पहलवान काओरी इचो लगातार चार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी बनीं।
काओरी इचो प्रथम महिला पहलवान हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों के इतिहास में कुश्ती में चार स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं।
रियो 2016 में ब्राजील ने फुटबॉल में जर्मनी को पराजित कर अपना अब तक का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता।