एक ऐसी फोटो जिसे आपके घर, व्यसाय या फिर व्हीकल में तरक्की होगी /

एक ऐसी फोटो जिसे आपके घर, व्यसाय या फिर व्हीकल में तरक्की होगी ?/ Ghar, Business ya Vahicles me Fayda Kis Prkar Kiya Jata H ?
वास्तु - शास्त्र के अनुसार:- यदि आप अपने घर, दफ्तर या फिर व्हीकल में ऊर्जा का बेहतर संतुलन चाहते हैं तो आप यिन यांग सिंबल का उपयोग कीजिए। फेंगशुई में इस सिंबल को काफी महत्व दिया जाता है और यह बुरी घटनओं के उपर पाबन्द लगाकर, उन्हें अच्छाई के रूप में बदल देता है।




पंडित रामप्रसाद से जानते हैं इस यंत्र को लगाने के तरीके:-


आप चाहें तो बाजार से इस तरह की मेटल की प्लेट भी ला सकते हैं और उसे घर की दीवारों पर टांग सकते हैं।
ऑफिस में भी यह सिंबल उसी तरह से उपयोगी है, जितना घर की दीवारों पर।


आप घर या ऑफिस की दीवार पर इस सिंबल को पेंट से बनवा सकते हैं। ध्यान रखें कि इन्हें बनवाते समय आप सिर्फ सफेद और काले पेंट का ही उपयोग करें।


इसके अलावा आप इस सिंबल को अपनी कार में भी लगवा सकते हैं। फेंगशुई की मान्यता के अनुसार यदि इस सिंबल को अकाउंट्स बुक पर बनवाया जाए तो यह बिजनेस में ठहराव को दूर करता है और धन के प्रवाह को संतुलित करता है।