कुछ अच्छी बातें / Most important Point for Life
कुछ अच्छी बातें / Most important Point for Life
इन्सान को जीवन में एक बार मिलती है - माँ-बाप , खूबसूरती , जवानी
भाई को भाई का दुश्मन बना देती है -धन , सम्पति , औरत
असल उद्धेश्य से रोकती है - चोरी , चुगली , झूठ
दुःख में घिरे रहते हैं - ईर्ष्यालू , आलसी , शक्की
याद रखना जरुरी है - सच्चाई , कर्तव्य , मृत्यु
हर किसी को प्यारी होती है - औरत , दौलत , सन्तान
कोई दूसरा नहीं चुरा सकता - अकल , विद्या , काबिलियत
अपनी आदत पर मजबूर हैं - सच्चा सच्चाई पर , दानी दान पर , पापी पाप पर
वक्त पर पहचाने जाते हैं - धैर्यवान कठिनाई पर , सच्चा सच्चाई पर , मित्र जरुरत पर
इन्सान को लज्जित करती है - बदचलनी , क्रोध , लालच
निकल कर वापिस नहीं आती - बात जुबान से , तीर कमान से , आत्मा शरीर से