भारतीय रेल से सम्बन्धित जानकारी / India Railway Related GK in Hindi
India Railway Related GK in Hindi / भारतीय रेल से सम्बन्धित जानकारी
क्या आप भारतीय रेल से सम्बन्धित इन तथ्यों को जानते हैं?
तो आइये जानतें हैं हमारे रेलवे के विस्तार के बारे में जो हमारे लिए एक गर्व कि बात है . इसकी कुछ जानकारी निचे दी गई है ...................
आपको जानकर गर्व होगा कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी, यहाँ तक कि मौत के मुँह में पहुँच जाने की आशंका होने के बावजूद भी, भारतीय रेल के किसी भी ट्रेन चालक ने आज तक कभी भी अपने ट्रेन का साथ नहीं छोड़ा।
गोरखपुर का रेलवे प्लेटफॉर्म विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है जिसकी लंबाई 1,355 मीटर है। विश्व के दूसरे नम्बर का रेलवे प्लेटफॉर्म खड़गपुर में है जिसकी लंबाई 1,072 मीटर है। भारत के गोरखपुर और खड़गपुर रेल्वे प्लेटफॉर्म के बाद यूएस के शिकागो प्लेटफॉर्म का नम्बर आता है जिसकी लंबाई 1,067 मीटर है।
देश भर में भारतीय रेल के 7,083 स्टेशन हैं।
प्रतिवर्ष 72 करोड़ यात्री भारतीय रेल की रेल सुविधा का उपयोग करते हैं। भारतीय रेल के यात्री ट्रेनों में प्रतिदिन 230 लाख यात्री यात्रा करते हैं।
भारतीय रेल का नवापुर नामक स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जो दो राज्यों की सीमा में आता है। नवापुर स्टेशन का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है और आधा गुजरात में।
भारतीय रेल की आय प्रतिवर्ष 1,06,000 करोड़ रुपये हैं।
भारतीय रेल की मालगाड़ियाँ प्रतिदिन 26.5 लाख टन माल की ढुलाई करती हैं।
भारतीय रेल की सबसे बड़ी रेलवे टनल जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल में हैं। इस रेल सुरंग की लम्बाई 11.215 किमी है।
भारतीय रेल के अन्तर्गत प्रतिदिन 19,000 रेलें चलती हैं जिनमें से 12,000 रेलें यात्रयों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाती हैं और 7,000 मालगाड़ियाँ होती हैं।
भारतीय रेल को अरब टन प्रतिवर्ष माल ढोने वाले रेल यातायात क्लब में सम्मिलित कर लिया गया है।
भारतीय रेल विश्व में सर्वाधिक लोगों को नौकरी प्रदान करने वाले प्रक्रमों में से एक है। भारतीय रेल में 14 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इकोनॉमिस्ट पत्रिका में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार भारतीय रेल संसार की सातवीं सबसे बड़ी नियोक्ता प्रक्रम है।
भारतीय रेलवे द्वारा संचालित रेल मार्ग 63,974 किलोमीटर लंबा है। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी विकीपेडिया के अनुसार हमारी पृथ्वी का व्यास 6,378.1 है, अब आप ही सोचिये कि भारतीय रेलमार्ग पृथ्वी के व्यास से कितनी गुनी ज्यादा है।
संसार के सबसे विशाल रेलवे नेटवर्क वाले प्रक्रमों में भारतीय रेल का नंबर चौथा है।
अगर आपको कोई भी त्रुटी नजर आये तो हमें इसकी जानकारी देना ना भूलें ताकि हम इसमें अति शीघ्र बदलाव कर सकें ।
अपने सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें । और साथ ही अपने मित्रों को भी ये शेयर करना न भूलें ।