Breaking News

SCREENING TEST HARYANA JOB SET -2 / SCREENING TEST की करें तैयारी~ हरियाणा G.K

SCREENING TEST की करें तैयारी~ हरियाणा G.K
 हरियाणा में हर प्रकार कि नौकरी के टेस्ट , इंटरव्यू और SCREENING TEST की तैयारी में महत्वपूर्ण ।
 जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।




21    क्षेत्रीय फार्मूला कब लागू हुआ? उत्तर-1956 ई.
22    खल्जी वंश का आगमन कब हुआ? उत्तर- 1290 ई.
23    गुडगाँव मंडल में कौनसे जिले शामिल हैं?
उत्तर-6 जिले गुडगाँव, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़।
24    गुड़गॉंव में "माता शीतला देवी मन्दिर का निर्माण कब करवाया था ?(i) 1654 ई. में (ii)1652 ई. में (iii)1650 ई. में (iv)1656 ई. में
उत्तर- 1650 ई. में
25    गौ संरक्षण और गौ संवर्धन कानून हाल ही में किस राज्य द्वारा पारित किया गया है? उत्तर-हरियाणा
26    चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय हरियाणा के किस जिले में स्थापित किया गया है ? उत्तर-सिरसा
27    जब 1 नवम्बर 1966 को हरियाणा राज्य बना तब इसमें कितने जिले शामिल थे? उत्तर-7 जिले अम्बाला, रोहतक, महेंद्रगढ़, गुडगाँव, करनाल, हिसार और जींद।
28    जागीरदार शाहकुल खान ने जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण कहॉं करवाया था?(i) नारनौल में (ii) रेवाड़ी में (iii) फरीदाबाद में (iv) करनाल में
उत्तर- नारनौल में
29    तैमूर ने आक्रमण कब किया? उत्तर- 1398 ई.
30    थानेसर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी थी ? उत्तर-हर्ष वर्धन
31    देवी तालाब के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?(i) बाबा लक्ष्मण गिरि ने (ii) राजा अनुरूप सिंह ने (iii) सरदार मंगल रघुनाथजी ने (iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सरदार मंगल रघुनाथजी ने
32    देश का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कहाँ 2035 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है?
उत्तर-बाढ़सा (झज्जर)
33    देश की पहली CNG ट्रेन कहाँ से चली थी?  उत्तर-रेवाड़ी
34    नारनौल में स्थित चामुण्डा देवी के मंदिर का निर्माण व जीर्णोद्धार किसने करवाया था ?(i) सरदार मंगल रघुनाथजी ने (ii) हर्षवर्धन नें(iii) राजा नूरकरण ने (iv) शंकराचार्य ने
उत्तर- राजा नूरकरण ने
35    निम्न में से किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चड़ाई जाती हैं ?(i) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर पर (ii) पीर नौगजा की मजार पर (iii) ज्योतिसर सरोवर तीर्थ पर (iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- पीर नौगजा की मजार पर
36    निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य बांगर क्षेत्र में किया जाता हैं ? (i) लूर (ii) मंजीरा (iii) फाग (iv) डमरू
उत्तर-लूर
37    पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गयी है? उत्तर-आठवीं पास
38    पंजाब उच्च न्यायालय लाहौर के पहले भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर शादीलाल कहाँ केरहने वाले थे?  उत्तर-रेवाड़ी
39    पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?  उत्तर-1975
40    पंजाब विधान सभा के चुनाव कब हुए?  उत्तर- 1937 ई.





अगर आपको कोई भी त्रुटी नजर आये तो हमें इसकी जानकारी देना ना भूलें ताकि हम इसमें अति शीघ्र बदलाव कर सकें ।

अपने सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें । और साथ ही अपने मित्रों को भी ये शेयर करना न भूलें ।