Breaking News

Only Railway GK से सम्बन्धित कुछ जानकारी -1

                         RRB Exam And Other Exam  के लिए उपयोगी प्रश्न - 1
 भारत में हर प्रकार कि नौकरी के टेस्ट या पेपर, इंटरव्यू और SCREENING TEST की तैयारी में महत्वपूर्ण ।
 जनरल नॉलेज से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर प्रकार की परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

                        
1    दुर्घटना इत्यादि होने पर चिकित्सा सेवा हेतु परिचालित होने वाली रेलगाड़ी का क्या नाम है?मेडिकल रिलीफ ट्रेन
2    नई दिल्ली से झाँसी तक चली पहली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार कब और कहाँ तक किया गया?19 फरवरी, 1989 को भोपाल तक
3    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कब प्रारम्भ हुआ?1899 में
4    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे कहाँ से कहाँ तक चलती है?मेट्टूपालयम से उधगमण्डलम् (ऊटी) तक
5    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?मीटर गेज
6    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे किस प्रणाली पर चलती है?रैक एवं पिनियन प्रणाली पर, जो कि एशिया की एकमात्र रैक एवं पिनियन प्रणाली है
7    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे की लंबाई कितनी है?46 कि.मी.
8    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे यूनेस्को से विश्व की सांस्कृतिक धरोहर सूची में कब शामिल हुई?2005 में
9    नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कब से चल रही है?1904 से
10    नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे का गेज क्या है?नैरो गेज
11    नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे कितनी दूरी तय करती है?21 कि.मी.
12    नेराल-माथेरन पर्वतीय रेलवे यूनेस्को के विश्व विरासत सूची में कब शामिल हुई?2005 में
13    पहली गरीब रथ एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चली?4 अक्टूबर 2006 को, सहरसा से अमृतसर तक
14    पहली शताब्दी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली से झाँसी तक
15    प्रथम राजधानी एक्सप्रेस कब और कहाँ से कहाँ तक चलाई गई थी?01 मार्च, 1969 को नई दिल्ली से हावड़ा के बीच
16    फेयरी क्वीन क्या है?1855 में इंग्लैण्ड में बना विश्व का सबसे प्राचीन भाफ इंजन, जो कि आज भी चालू अवस्था में है तथा इसे हर साल नवम्बर से फरवरी तक दिल्ली से अलवर तक चलाया जाता है।
17    ब्रिटिश राज के समय कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को क्या कहा जाता था?क्राउन ज्वेल
18    भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है?मैत्री एक्सप्रेस
19    भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?बोरीबन्दर रेलवे स्टेशन जो बाद में विक्टोरिया टर्मिनल कहलाया और उसका नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है
20    भारत का सबसे अधिक लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है?उत्तर रेलवे



अगर आपको कोई भी त्रुटी नजर आये तो हमें इसकी जानकारी देना ना भूलें ताकि हम इसमें अति शीघ्र बदलाव कर सकें ।
अपने सुझाव निचे कमेंट बॉक्स में जरुर दें । और साथ ही अपने मित्रों को भी ये शेयर करना न भूलें ।