Breaking News

केवल भारतीय रेलवे GK हिंदी में / Indian Raiway GK Special

Only Indian Railway GK In Hindi

क्या आप भारतीय रेल से सम्बन्धित इन बातों को जानते हैं?





1 जून 1969 को शुरू हुई दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली 19 जून 2002 भारत की पहली राजधानी एक्सप्रेस है।

पहली बार रेल बजट का स्वतन्त्र प्रस्तुतीकरण सन् 1924 में किया गया।

भारत की पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 अप्रैल 2002 को मुम्बई-मडगाँव के बीच चली थी।

भारत की दूसरी जनशताब्दी एक्सप्रेस 19 जून 2002 को बिहार में पटना-कटिहार के बीच चलाई गई। लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भारत की तीसरी जनशताब्दी एक्सप्रेस है, जिसकी शुरुवात 27 जून 2002 को हुई थी।

रेल इंजिनों का निर्माण चितरंजन के लोकोमोटिव्ह वर्क्स, वाराणसी के डीजल लोकोमोटिव्ह वर्क्स तथा भोपाल के भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के कारखानों में किया जाता है।

रेलगाड़ियों के चक्के तथा धुरियाँ बेंगलुरु स्थित एक कारखाने में होती हैं।

सन् 1924 में रेल बजट का स्वतन्त्र प्रस्तुतीकरण करने की अनुशंसा रेलों के विकास के लिए गठित एक्टवर्थ समिति (Actworth Committee) ने थी।


सवारी कोचेस का निर्माण प्रायः इंटिग्रल कोच फैक्ट्री, पेरम्बुर तथा चेन्नई और रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में होता है।


सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ मे. जेस्सोप्स, कोलकाता और भारत अर्थ मूव्हर्स लि. बेंगलुरु भी रेल कोचेस तथा विद्युत रेल इंजिनों का निर्माण करती हैं।