जानिए कैसे बनाए तरबूज का शर्बत - Janiye kaise banaye Tarbuj ka Sharbat
तरबूज का शरबत (Watermelon Juice Recipe) :-
सामग्री :
2-3 किग्रा ताजा फ्रेश कटा हुआ तरबूज, 1 नींबू, 1 कप आइस क्यूब्स,
स्वादानुसार शक्कर, पाव चम्मच काली मिर्च पावडर, कुछेक पुदीना पत्तियां।
विधि :
सबसे पहले तरबूज को धोकर, छिलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए। अब मिक्सी
में पीस लीजिए। जब तरबूज के गूदा का ज्यूस तैयार हो जाए, तब इसे छलनी में
छान लीजिए और इसमें नींबू निचोड़ें और अच्छे से मिलाइए।
अब इसे कांच के गिलास में डाल दीजिए। ऊपर से आइस क्यूब्स डालिए, काली मिर्च
पावडर बुरका कर, पुदीने की 2-3 पत्तियों से सजाइए। लीजिए तरबूज का
ठंडा-ठंडा शर्बत तैयार है। अब खुद भी पीएं और घर आए मेहमानों को भी
पिलाएं।
नोट : यदि आपको शर्बत मीठा कम लग रहा हो तो स्वादानुसार इसमें शक्कर की मात्रा बढ़ा सकते हैं।