Breaking News

Unse Milne Ko Jo Socho / उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं

Unse Milne Ko Jo Socho
उनसे मिलने को जो सोचों अब वो ज़माना नहीं,

घर भी कैसे जाऊं अब तो कोई बहाना नहीं,
मुझे याद रखना कहीं तुम भुला न देना,
माना के बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं।







मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।