Breaking News

Tu nahi to ye / तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..

Tu nahi to ye
तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..

चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है..








सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया,
दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया,
कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया..!!