Breaking News

पप्पू समझ नहीं पाया की उसका तलाक क्यों हुआ

पप्पू समझ नहीं पाया की उसका तलाक क्यों हुआ

विवाह के 15 दिनों बाद पप्पू की पत्नी का जन्मदिन था,
पर पप्पू बिज़नस के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था।

इसलिए उसने 24 गुलाब के फूल आर्डर किये अपनी पत्नी को भेजने के लिए..

फूलों के साथ उसने लिखा: "डियर, मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूँ जितने साल की तुम हो गयी हो"..

उधर फूल वाले ने सोचा की ये आज का मेरा सबसे अच्छा कस्टमर है, चलो इसे 12 फूल फ्री में दे देता हूँ!!

और आज तक पप्पू नहीं समझ पाया की उसका तलाक क्यों हुआ!!