Breaking News

kuchh logon ko Haryanvi bhasa pr saval karte hain unka javab is ye hai SMS se



लोग कहते हैं कि हरियाणवी आदमी उल्टे जवाब देता है पर ऐसा नहीं है लोग सवाल उल्टे करते हैं।

 kuchh logon ko Haryanvi bhasa pr saval karte hain unka javab is ye hai SMS se

जैसे एक ताऊ बाल कटवाने गया तो हज़्ज़ाम ने पूछा, "ताउ बाल छोटे करने है?"
ताऊ: बड़े कर सके है तो बड़े कर दे।
=================================================


एक बै एक ताऊ बस में बैठा था। तभी एक महिला चढ़ी, जिसके पास चार-पांच थैले थे।
वह बूढ़े के पास आकर खड़ी हो गई और बोली, "ताऊ, यो एक थैल्ला पकड़ लेगा?"
ताऊ ने थैला ले लिया। धीरे-धीरे करके महिला ने सारे थैले ताऊ को सौंप दिए।
फिर बोली, "ताऊ, तेरा नाम के सै?"
ताऊ: मेरा नाम सै - खूंट्टी! कुछ और टांगणा हो तै और भी टांग दे।
=======================================================



एक गाँव के लड़के ने एक लड़की को बड़े ही प्यार से गुलाब का फूल दिया और लड़की शरमाते हुए बोली,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"ना यो नी लेंदी मैं। यो तो लाग रा म्हारे घरां।"

via- www.totalmasti.in