Breaking News

डाक्टर से इलाज Doctor ki davai se nind ka ilaaz

संता की कहानी- डाक्टर से इलाज Doctor ki davai se nind ka ilaaz





संता को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था। 

उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने संता को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो।  

हार कर संता एक डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा।  
रात को संता दवा खाकर सो गया। सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था।  
दवा ने तो कमाल ही कर दिया था। वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया। 

''सर,'' उसने बॉस से कहा, ''उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है!''
''वह तो ठीक है,'' बॉस ने रुखाई से जवाब दिया, ''पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे ?''