Aaj pi len do ji barke joke आज पे लेने दो
Aaj pi len do ji barke joke आज पे लेने
दो
बंता शराबी एक बार
में गया ।
वहां जाकर उसने
बार में मौजूद
सभी लोगों, जिनमें
बार मालिक भी
शामिल था, के
लिए अपनी तरफ
से एक-एक
पैग व्हिस्की का
ऑर्डर दिया।
- आज सभी लोग
मेरी तरफ से
पियो । बंता
ने झूमते हुए
घोषणा की।
आधे घण्टे बाद बंता
ने फिर से
सभी लोगों के
लिए एक-एक
पैग व्हिस्की का
ऑर्डर दिया। बार
मालिक को भी
एक पैग और
मिला।
फिर तो हर
आधे घण्टे बाद
यही क्रम चलने
लगा। पांचवें पैग
के बाद बार
मालिक को चिंता
होने लगी। उसने
बंता को एक
तरफ बुलाकर कहा
– भाई साहब, आपका अभी
तक का बिल
तीन हजार चार
सौ रुपये हो
गया है ।
- बिल ? कैसा बिल
? मेरे पास तो
फूटी कौड़ी भी
नहीं है। बंता
ने जेबें उल्टी
करके दिखाते हुए
कहा।
अब तो बार
मालिक का पारा
सातवें आसमान पर चढ़
गया। उसने लात
घूंसों से बंता
की जमकर पिटाई
की और आखिर
में बार के
कर्मचारियों से कहकर
बाहर गंदे नाले
में फिंकवा दिया
।
अगले दिन शाम
को बार अभी
खुला ही था
कि बंता अंदर
आया और बोला
- एक पैग व्हिस्की
मेरे लिए और
एक-एक यहां
मौजूद सभी लोगों
के लिए मेरी
तरफ से ...... ।
फिर बार मालिक
की तरफ उंगली
करके बोला - सिर्फ
तुमको छोड़कर .... ।
तुम चार पैग
के बाद बहक
जाते हो