हरयाणा अजब है !

  हरयाणा अजब है !                                                         हरयाणा ग़ज़ब है !!






अच्छा चलिए : आप कैसे पता करेंगें कि आप हरयाणा के किस कोने में हैं  ???
1) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
उन्हें देखता है
और
चला जाता है... ये "झज्झर" है.

2) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनों लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये 'सोनीपत' है.

3) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है :
"
मेरे घर के आगे मत लड़ो, कहीं और जाओ".... ये भिवानी है.

4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पूरी भीड़ देखने के लिये इकट्ठी हो जाये
और
एक आदमी चाय की दुकान लगा दे....
तो ये रोहतक है.

5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनों मोबाइल से कॉल कर
दोस्तों को बुलाते हैं,
थोड़ी देर में 50 आदमी लडने लगते हैं...
ये 'करनाल' है.

6) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है,
तीनों एक साथ बीयर पीते हुए एक-दूसरे को गाली देते हैं...!
ये 'यमुनानगर है.

7) दो आदमी लड़ रहे हैं,
दो आदमी और आते हैं,
वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है,
पूरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनों खिसक लेते हैं....!
ये "हिसार" है.

8) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
गन निकालता है
और
🔫
ढिचकांव🔫...ढिचकांव.......ढिचकांव.....
और सब शान्त हो जाता है..! यानि कि
आप "पानीपत" पहुँच गए...
ओर अगर.. 
 
दो आदमी लड़ रहे हैं, उन दोनो कि लडाइ मे तिसरा मार कर चला जाए तो फिर यह समझ  लीजिए : जींद में
आपका स्वागत है !!! 😇😇😉😇😇