Breaking News

पर्वतीय सचिन दनौदा को मा. राजा राम , MD , KD और बिंदर दनौदा का साथ

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हो की किसी न किसी का जीवन में एक लक्ष्य जरुर होता है ।




मा. राजा राम  सचिन दनौदा 

हम आपको बता दें की आज हम बात कर रहे हैं एक लड़के की जिसने एक साधारण से परिवार में जन्म लिया और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से भी वह अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटा। शायद बहुत ही कम लोग आज इस लड़के को जानते हों लेकिन कल इसे पूरा गाँव ही नहीं बल्कि पूरा भारत देश जानेगा जी हाँ । क्योंकि ये जो देश के लिए करने जा रहा है वो हमेशा हम सबको याद रहेगा ।
KD और बिंदर दनौदा के साथ सचिन

चलो दोस्तों हम आपको बता दे हम बात कर रहें हैं पर्वतीय सचिन दनौदा की । इनका जन्म दनौदा गाँव के एक साधारण से परिवार में हुआ इसके बचपन की शिक्षा चन्द्रशेखर आज़ाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्दालय दनौदा कलां में हुई।

सचिन को अपने जीवन की प्रेरणा मा. राजा राम जी से मिली । समय समय पर राजा राम जी ने सचिन का मार्ग दर्शन किया । समय समय पर मा. राजा राम जी ने सचिन की आर्थिक मदद भी की है । आज तक सचिन ने अपने हर लक्ष्य को लोगों को एक संदेश के रूप में पहुँचाया है हाल ही में इन्होने कन्याकुमारी से लेकर खाडदुन्गला (ले लद्दाख ) तक की यात्रा साइकिल से की जिसमे सचिन ने देश वाशियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ , स्वच्छ भारत , हमारे सुंदर वातावरण और देश की एकता का संदेश पुरे देश में अपने लक्ष्य के रूप में दिया जो की गाँव दनौदा ही नहीं बल्कि पुरे हरियाणा और हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है।

लेकिन हम आपको बता दें कि भाई सचिन दनौदा का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है आगे के लिए इन्हें माउंट एवेरेस्ट की खतरनाक चढ़ाई चढ़ने का मौका मिला है। जिसे सचिन किसी भी हालत में अपने देश का तिरंगा झंडा इस चोटी पर लहराना चाहता है। हम आपको बता दें की सचिन की आर्थिक स्थिति कमजोर जरुर है पर होसला बहुत मजबूत हम भी चाहते हैं की आप भी सचिन का होसला बढाने में इसकी मदद करें और सभी सचिन की तन मन और धन से सहायता जरुर करें । ताकि ये अपने गाँव का ही नहीं बल्कि पुरे देश का नाम रोशन कर सके ।

 यदि आप भाई सचिन दनौदा की सहायता करना चाहते हैं तो निचे दिए नम्बर पर सम्पर्क करें

मो. न.  9728021006

जय जवान!                     जय हिन्द !                जय भारत !