ये विचार आपकी लाइफ बदल देंगे
प्रिय दोस्तों, बस आपको इन विचारों को जीवन में उतारने की जरूरत है . हम आपको ऐसे विचार बतायेंगे, जो आपकी जिंदगी बदल देने की क्षमता रखते हैं.
जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए.
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
प्यार की कोई Expiry Date नहीं होती है. प्यार सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि अँधा प्यार जिंदगी बर्बाद कर देता है.
बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए.
दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगीं.
हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.
जिस किसी भी काम को कीजिए पूरी ताकत से कीजिए और किसी भी काम को या तो दिल से कीजिए या फिर उस काम को करने का बीड़ा हीं मत उठाइए.
किसी और की देखादेखी कोई काम शुरू मत कीजिए.
किसी भी काम को करने से पहले इस बात का ध्यान रखिये कि वह काम आपकी क्षमता और रूचि का है या नहीं.
प्यार की कोई Expiry Date नहीं होती है. प्यार सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि अँधा प्यार जिंदगी बर्बाद कर देता है.
बातें कीजिए, लेकिन गपबाजी ( बेकार की बातें ) से बचिए.
दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगीं.
हर चीज की सीमा होती है, मर्यादा होती है. सीमा पार करने के बाद और मर्यादा टूटने के बाद अच्छी चीजें भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देती है.