Breaking News

SSC,RRB GK - हर प्रकार की समान्य जानकारी के प्रश्न भाग - 4

दोस्तों अगर आप SSC,Bank, Railway की तैयारी कर रहें हैं तो हम आप के लिए हर रोज GK के प्रश्न हिंदी में UPDATE कर रहें हैं जिसे आपको EXAM को पास करने में आसानी रहेगी .

पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए— 21 वर्ष

 पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं— सरकारी अनुदान पर

 एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है— एक प्रशासकीय अभिकरण



उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं— श्रीमती लीला सेठ

 किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को

 भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद

 किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय में

न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है— स्वतंत्र

 सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है— संचित निधि से

 सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है— महाभियोग द्वारा

 भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे— हरिलाल जे. कानिया

निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है— राष्ट्रपति

 प्रत्यक्ष निर्वाचन क्या है— जनता द्वारा मतदान

 निर्वाचन आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है— अनुच्छेद-324

 भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश से ली गई है— ब्रिटेन से


अधिक प्रश्न हर रोज पढ़ने के लिए आप हमें अभी FOLLOW करें .