Breaking News

बारिश में भी मनाया 68 वां गणतन्त्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से

आज दिनांक 26 जनवरी को नरवाना खण्ड के गाँव दनौदा कलां में स्थित
चन्द्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 68 वां गणतन्त्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।




इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में ध्वजारोहण (अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती खिलाडी) श्री बलराज नैन ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बातें बताई । प्रबन्धक श्री राजा राम ने बलराज नैन का स्कूल के इस समारोह में पहुँचने पर धन्यवाद किया ।


इस अवसर पर दनौदा के सरपंच पुरुषोतम शर्मा , भाई कुलदीप नैन , सतीश पहलवान (समाजसेवी ),सुरेश नैन , मनोज शर्मा , सभी स्कूल स्टाफ सदस्य और गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। प्रबन्धक श्री राजा राम ने अपने सम्बोधन में स्कूल परिवार की  ओर से सभी को 68 वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों को अपने हाथों से मिठाईयां बांटी ।