कामयाबी हासिल करने के टिप्स क्या हैं ?
Successfull होने के लिए कौन - सी आदतें जरूरी हैं । सफल होना तो हर कोई चाहता है लेकिन क्या सब लोग सफल हो पाते है? क्या सब लोग वो पा लेते है जो वो पाना चाहते है? "नही ना" , तो क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्या ख़ास है उनमे जो अपने जीवन में सफल हो जाते है और किस चीज की कमी है उनमे जो जीवन में सफल नही हो पाते।
कमी है अच्छी आदतों की जो सफल लोग अपनाते है और सामान्य लोग नही आजमाते लेकिन सबसे पहले जरूरत है इस कमी की स्वीकार करने के क्योंकि जब तक आप अपनी कमी को स्वीकार नही करेंगे तब तक कुछ नही बदलने वाला। इसलिए आज जो आदतें आपको इस पोस्ट में बताई जा रही हैं इन्हें अपने दैनिक जीवन में शामिल कर ले कुछ ही दिनों में आपको अच्छे बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा और आप सफलता की और अग्रसर होने लगेंगे।
तो आइये जानते है Successful होने के लिए जरूरी आदतें -
एक अच्छा Morning Routine :-
एक सर्वे के अनुसार यह साफ़ हो चूका है की बड़ी बड़ी Companies के ज्यादातर CEO को सुबह जल्दी उठने की आदत है। वे सुबह जल्दी उठते है, समय से ब्रेकफास्ट करते है, कुछ समय Exercising करते है और फिर दिन भर का प्लान सेट करते है की उन्हें आज क्या क्या करना है। तो कोशिस कीजिये सुबह जल्दी उठने की, निश्चित समय में ब्रेकफास्ट करने की और रोजाना थोड़ी बहुत Exercising करने की। कुछ दिन लगातार ऐसा करने पर यह आपकी आदत बन जाएगी।
हमेशा हँसतें रहे -
ये तो आप भी जानते होंगे की हँसना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए हँसने को कोई भी मौका न छोड़े। काम से थोडा समय निकाल कर Entertainment को भी दें। आप चाहे तो तारक मेहता का उल्टा चसमा और The Kapil Sharma Show जैसे TV Serial देखकर Entertainment कर सकते है।
Balance Diet लीजिये -
Diet को कभी skip मत कीजिये लेकिन Diet Balance होनी चाहिये यानी न तो जरूरत से ज्यादा और न ही कम। अगर आप जरूरत से कम Diet लेंगे तो आपको पूरा दिन कमजोरी महसूस होगी क्योंकि सोचने , समझने या कुछ भी करने के लिए आपके शरीर को प्रोटीन मिलना जरूरी है जो एक Balance Diet से ही आ सकता है। जरूरत से ज्यादा Diet भी न ले क्योंकि ऐसा करने से आपको आलस महसूस होगा और ये आपका मोटापा भी बढ़ाएगा। सफल लोग जानते है की Balance Diet लेना बेहद जरूरी है इसलिए आप भी इसे अपनी आदत बना लें।
रोजाना Meditation करें -
पिछली पोस्ट में मै आपको बता चूका हु की रोजाना Meditation करने के क्या-क्या फायदे है और Meditation कैसे शुरू करें। इसलिए Meditation करने के लिए रोजाना कोई निश्चित समय बना लें। Meditation करने का सबसे बड़ा फायदा है की किसी भी काम में आपकी एकाग्रता बढेगी जिससे आप कोई भी काम बेहतर तेरीके से कर पाएँगे।
रोजाना कुछ नया सीखे -
सफल लोग हमेशा कुछ नया सीखने को तैयार रहते है आप भी यह आदत डाल ले और जहा से हो सके कुछ नया सीखने की कोशिस करें। आपके पास रोजाना कुछ नया सीखने के बहुत से साधन है जैसे Google (My Fav), Newspaper, Reading Books आदि। जरूरत है तो बस इच्छाशक्ति की।
Relationship अच्छी रखें -
आप किसी भी काम में तब तक सफल नही हो सकते जब तक की आप अन्दर से खुस न हो और अगर आपको अन्दर से खुस रहना है तो आपको अपनी Relationship अच्छी रखना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपकी Relationship में लगतार झगडे होते रहेंगे तो आप कुछ अच्छा करने में अपना मन लगा ही नही पाएँगे इसलिए अपने परिवार से, दोस्तों से हमेशा अच्छी Relationship बनाए रखे इसमें आपका ही फायदा है।
पैसे सोच समझ कर खर्च करें -
आपके पास कितना भी पैसा हो, आप कितनी भी ऊँची पोस्ट में क्यों न हो लेकिन आपको पैसा हमेशा सोच समझकर ही खर्च करना चाहिये मै आपसे कंजूस बनने के लिए नही कह रहा मेरा मतलब है पैसे को ऐसी जगह Invest करें जहा से आपका पैसा बढे और कभी भी सिर्फ एक आय के स्रोत पर निर्भर मत रहिये। रिस्क लीजिये लेकिन उतना ही जितना आप सहन कर सके।
पूरी नींद लें -
एक सर्वे के अनुसार किसी भी सामान्य व्यक्ति को 24 घंटे में से कम से कम 7 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिये क्योंकि नींद पूरी न होने के कारण आप काम के समय आलस और नींद महसूस करेंगे और पूरी तरह से अपने काम पर Focus नही कर पाएँगे जिसका असर आप के काम की Productivity पर पड़ेगा।