घर में भूत होने का पता कैसे चलेगा / Ghar Me Bhoot Hone Ka Aahsaas Kaise Hoga ?
घर में भूत होने का पता कैसे चलेगा / Ghar Me Bhoot Hone Ka Aahsaas Kaise Hoga ?
इस तरह की बातों पर कई लोग विस्वास कर लेतें और कई इनको मन का बहम मानते हैं ।
चलिए फिर भी हम इस बात पर कुछ चर्चा कर लेते हैं :-
माना जाता है कि मनुष्य की आत्मा अजर-अमर है । इसलिए कई लोगों का मनना है कि कई आत्माएं बुरी और कुछ अच्छी होती है। इसी तरह से भूत-प्रेत या नकारात्मक ऊर्जा एक अदृश्य शक्ति होती है जो कभी भी कहीं भी हो सकती है। इन चीजों को हम देख नहीं सकते लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको यह बता देती है कि आपका घर और आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय है। जिस तरह भिन्न-भिन्न चीजों के अलग-अलग संकेत होते है, ठीक उसी तरह प्रेत आत्माओं के मौजूद होने के भी कई संकेत होते है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर इन संकेतों में से अगर आपको कोई भी संकेत का अहसास हो तो सावधान हो जाए। इन्हें पहचानने के लिए आपको न तो किसी मशीन की जरुरत है और न किसी विशेष साधन की। आप तो बस इन लक्षणों से जान सकते हैं कि आपके आप-पास कुछ परलौकिक शक्तियां मौजूद हैं.....
आइये जाने कुछ संकेत जो हमे कुछ अलग अहसास कराते हैं :-
अगर आपको अजीबोगरीब जैसे कि किसी के चलने की, खुरचने की़, पायल की़, दरवाजा खटकाने की, कुछ गिरने की आदि आवाज़ें सुनाई दे, तो ये संकेत गलत हैं।
घर में किसी ने भी इत्र, परफ्यूम या खूशबू जैसी कोई भी चीज नहीं लगाई हो और उसके बावजूद अचानक ऐसी ही खुशबू आये, तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी हो।
आपको घर में कभी अजीब सी परछायीं दिखाई दे, तो पहले इसकी पुष्टि कर ले की ये किसकी है। अन्यथा सावधान रहने की जरूरत है।
घर में अगर कोई ऐसा कमरा है, जिसके दरवाजे को हलका सा पुश करने से वह तेजी से बंद हो जाता हो तो ये संकेत भी अच्छा नहीं है। हो सकता है वहां कोई अदृश्य शक्ति का वास हो।
अगर घर की दीवार पर आपको खुर्चन या धब्बे दिखाई दें, तो ये भी गलत संकेत हो सकते हैं।
अगर आप चीजों को संभाल कर रखते हैं, लेकिन फिर भी वे चीजें अपने स्थान पर नहीं मिलती हैं। और ऐसा बार-बार हो रहा है, तो जरूर कोई गड़बड़ है।
अगर आपको बार- बार महूसस हो रहा हो कि कोई ना कोई आपका पीछा कर रहा है, तो सर्तक हो जाए। ये कोई प्रेत आत्मा हो सकती है।
कोई चीज अचानक गायब हो जाए और फिर से आंखों के सामने आ जाए। तो ऐसी चीजे संभाल कर रखें, क्योंकि हो सकता है ये चीजें किसी अदृश्य शक्ति की पसंदीदा हो गई हो।
अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आये, लेकिन देखने पर आवाज वाली जगह कोई नहीं हो, तो सावधान हो जाए।
ये सब बातें सिर्फ अपने मन का बहम और हमारी पुराणी मान्यताओं पर आधारित है, इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। और ना ही किसी के जीवन से लेना देना है ।
इस तरह की बातों पर कई लोग विस्वास कर लेतें और कई इनको मन का बहम मानते हैं ।
चलिए फिर भी हम इस बात पर कुछ चर्चा कर लेते हैं :-
माना जाता है कि मनुष्य की आत्मा अजर-अमर है । इसलिए कई लोगों का मनना है कि कई आत्माएं बुरी और कुछ अच्छी होती है। इसी तरह से भूत-प्रेत या नकारात्मक ऊर्जा एक अदृश्य शक्ति होती है जो कभी भी कहीं भी हो सकती है। इन चीजों को हम देख नहीं सकते लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको यह बता देती है कि आपका घर और आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय है। जिस तरह भिन्न-भिन्न चीजों के अलग-अलग संकेत होते है, ठीक उसी तरह प्रेत आत्माओं के मौजूद होने के भी कई संकेत होते है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर इन संकेतों में से अगर आपको कोई भी संकेत का अहसास हो तो सावधान हो जाए। इन्हें पहचानने के लिए आपको न तो किसी मशीन की जरुरत है और न किसी विशेष साधन की। आप तो बस इन लक्षणों से जान सकते हैं कि आपके आप-पास कुछ परलौकिक शक्तियां मौजूद हैं.....
आइये जाने कुछ संकेत जो हमे कुछ अलग अहसास कराते हैं :-
अगर आपको अजीबोगरीब जैसे कि किसी के चलने की, खुरचने की़, पायल की़, दरवाजा खटकाने की, कुछ गिरने की आदि आवाज़ें सुनाई दे, तो ये संकेत गलत हैं।
घर में किसी ने भी इत्र, परफ्यूम या खूशबू जैसी कोई भी चीज नहीं लगाई हो और उसके बावजूद अचानक ऐसी ही खुशबू आये, तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी हो।
आपको घर में कभी अजीब सी परछायीं दिखाई दे, तो पहले इसकी पुष्टि कर ले की ये किसकी है। अन्यथा सावधान रहने की जरूरत है।
घर में अगर कोई ऐसा कमरा है, जिसके दरवाजे को हलका सा पुश करने से वह तेजी से बंद हो जाता हो तो ये संकेत भी अच्छा नहीं है। हो सकता है वहां कोई अदृश्य शक्ति का वास हो।
अगर घर की दीवार पर आपको खुर्चन या धब्बे दिखाई दें, तो ये भी गलत संकेत हो सकते हैं।
अगर आप चीजों को संभाल कर रखते हैं, लेकिन फिर भी वे चीजें अपने स्थान पर नहीं मिलती हैं। और ऐसा बार-बार हो रहा है, तो जरूर कोई गड़बड़ है।
अगर आपको बार- बार महूसस हो रहा हो कि कोई ना कोई आपका पीछा कर रहा है, तो सर्तक हो जाए। ये कोई प्रेत आत्मा हो सकती है।
कोई चीज अचानक गायब हो जाए और फिर से आंखों के सामने आ जाए। तो ऐसी चीजे संभाल कर रखें, क्योंकि हो सकता है ये चीजें किसी अदृश्य शक्ति की पसंदीदा हो गई हो।
अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आये, लेकिन देखने पर आवाज वाली जगह कोई नहीं हो, तो सावधान हो जाए।
ये सब बातें सिर्फ अपने मन का बहम और हमारी पुराणी मान्यताओं पर आधारित है, इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। और ना ही किसी के जीवन से लेना देना है ।