Breaking News

गोरी त्वचा कैसे पाएं / Gori tvacha Kaise Kren

गोरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके ...

आज के समय अक्सर गोरेपन को ही खूबसूरती का पैमाना माना जाता है। इसी खूबसूरती को हासिल करने के लिए हर किसी को कुछ न कुछ करना पड़ता हैं। हर किसी के द्वारा महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है। लेकिन अब आप घर बैठे गोरी त्वचा पा सकते हैं।


गोरी त्वचा करने के घरेलु तरीके
आइए जानते है इन घरेलु नुस्खो के बारें में :-

*एक बाल्टी गुनगुने पानी में कुछ अण्डे या दो नींबू का रस मिलाकर गर्मियों में कुछ महीने तक नहाने से त्वचा का रंग निखरने लगता है।

*आंवले का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता है।

*गाजर का जूस आधा गिलास खाली पेट सुबह लेने से एक महीने में रंग निखरने लग जायेगा है।

*पेट को हमेशा ठीक रखें, कब्ज न रहने दें।

*अधिक से अधिक पानी पीएं।

*चाय व कॉफी का सेवन कम करें। अगर न हो सके तो सिर्फ चाय से ही काम चला सकतें हैं ।

*रोजाना सुबह शाम खाना खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सोंफ खाने से खून साफ होने लगता है और त्वचा की रंगत बदलने लगती है।



इसके अलावा कुछ वस्तुओं के साथ कुछ मिलाकर भी आप गोरी त्वचा पा सकतें है जिनको पढ़ने के लिए Next पर क्लिक करें.    

नोट :-  
इन सब घरेलू नुस्खो (Gharelu Nuskhe) को अपना कर आप कुछ ही दिनों में स्वस्थ, सुंदर, चमकदार और गोरी त्वचा पा सकते है। लेकिन कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार को जांच लें कि इससे आपको किसी प्रकार की एलर्जी तो नही हो रही।

                                                                                                             Next Post