Breaking News

www.totalmasti.in की अपील जाट आंदोलनकारी देश और प्रदेश में शांति बनाए रखें

जाट आरक्षण के लिए आंदोलनकारी जाटों का 72 घंटे का अल्टीमेटम खत्म, जाट नेताओं से आज शाम तक हो सकती है बातचीत :-
अपील  !!!!          अपील  !!!!               अपील  !!!!              अपील  !!!!              अपील  !!!!
कृप्या करके सभी शांति बनाने में सहयोग दें  क्योंकि इसमें हम सभी कि भलाई है।
जाट आरक्षण की मांग को बातचीत से निपटाने कि कोशिश करें अगर कोई भी अशांति फलाता है तो तुरंत उस पर कंट्रोल करें ।


देश के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह देश में शन्ति बनाने और बनाए रखने में सहयोग दें ।

आज जाट आरक्षण तुरंत लागू करने और केस वापसी की मांग पर जाटों का 72 घंटे का दिया हुआ अल्टीमेटम समय खत्म हो चुका है। वीरवार के दिन को जाट भवन में दिनभर चले हंगामे और तनाव के बीच जाट नेताओं ने आंदोलन को तैयार भीड़ और स्थिति को किसी न किसी तरह संभाला लिया गया था। अब जाट आंदोलन को शुक्रवार शाम तक का समय देकर टाला गया है।

शुक्रवार को ही चंडीगढ़ में खाप और जाट युवा नेताओं की मुख्य सचिव डीएस ढेसी के साथ बैठक होगी। इसी बैठक के बाद जाट आगामी रणनीति की घोषणा करेंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रोहतक में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।और हम सब की जिमेदारी बनती है कि सुरक्षा परशासन का सहयोग करें ।हमें आप सभी का साथ चाहिए ।

पुलिस-प्रशासन के सुरक्षा के आश्वासन के बीच एमडीयू के हॉस्टल खाली होने शुरू हो गए हैं। वहीं, पूरे प्रदेश की नजर रोहतक पर टिक गई है। रोहतक में होने वाले फैसले से ही प्रदेश में आंदोलन चलेगा।

जाट आरक्षण को लेकर दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद जाटों में एक बार फिर सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखा। जाट भवन में पहुंची बेकाबू भीड़ ने एकबारगी तो शुक्रवार से चक्का जाम की घोषणा कर दी। हालांकि बाद में किसी तरह खाप प्रतिनिधियों और युवा जाट नेताओं ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद नांदल भवन में बंद कमरे में बैठक हुई।

आज हम आप से बार बार यही अपील कर रहें हैं कि आप भी शांति बनाए रखने में सहयोग दे ।
ताकि हमारे देश और प्रदेश के मान सम्मान को कोई ठेस ना पहुंचे ।
यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा है तो उसे तुरन्त रोकने का पर्यास करें ।