Pyaar Ke Kuchh Khas Lamhe Jo Hame Hamesa Yaad Rahaten Hain
प्यार के कुछ खास पल जो हमें याद दिलातें हैं कि हम भी इस दुनिया में रहतें हैं .
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े,
तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा,
पंसद था बस आपका साथ,
वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !!
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े,
तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा,
पंसद था बस आपका साथ,
वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !!