Internet Setting All Android Phone

Android Mobile के प्रयोगकर्ता के लिए इंटरनेट सेटिंग के सुझाव।
यदि हमारे पास Android Mobile है और हमें Internet चलाने में परेशानी आ रही है तो इसके लिए हमें कहीं किसी से सेटिंग करवाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको कुछ बातें याद रखनी है। उसके बाद आप किसी भी Android Mobile की internet की Setting कर सकेंगे। जो Setting आप को मोबाइल में करनी है वो में आपको बता रहा हूँ।







internet Setting के लिए निचे दी गई सेटिंग करें :-

* सबसे पहले मोबाइल Data On करे (सही सिम सेलेक्ट भी करें ताकि आपका Balance कटे )
* इसके बाद आपका internet चलना शुरू हो जायेगा।
* यदि  न चले तो आप setting में जा कर Sim Management  में data  Service या Data Connection Setting में सही sim को चुनें।
*उसके बाद आप सेटिंग में वापिस आ कर Wireless & Networks को या More Setting में जाएं वहां पर आपको Mobile Networks में जाना है इसमें आप sim को select करें उसके बाद
डेटा Enabled को On करें Data रोमिंग को भी On कर लीजिये।
*आगे आपको Access Point Name को चुनें यहाँ आपको internet settings मिलेंगी अगर किसी पर mark है तो ठीक है नहीं तो mark लगा दें।
* आपका internet चलना शुरू हो गया है Mobile Screen पर internet का सिगनल आ गया है। 
* यदि सिगनल न आया हो तो Access Point Names को Open करके ऑप्शन का बटन दबा दें यहाँ आपको New APN और Reset To Default का ऑप्शन मिलेगा आपको Reset To Default पर Ok कर देना है उसके बाद कुछ प्रोसेसिंग के बाद वापिस कुछ ऑप्शन आ जायेंगे अब चेक कीजिये आपका internet चलने लग गया है
* अगर अब भी इंटरनेट न चले तो आप मोबाइल Off करके On करें आपका इंटरनेट Confirm चलेगा।




Note :- इसके बाद भी इंटरनेट न चले तो ये एरिया में नेटवर्क की प्रॉब्लम है।