Breaking News

जानिए दांतों की सफाई कैसे करें - Janiye Daanto Ki Safai Kese Kare


दांतों की सफाई का बेहतर तरीका है - फ्लॉसिंग

Janiye Daanto Ki Safai Kese Kare
आप अपने दांतों की देखभाल कैसे करते हैं... ब्रश करके ? लेकिन दांतों को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए केवल ब्रश करना ही काफी नहीं है, आपको इसके लिए और भी कुछ करने की जरूरत है। आपने, अपने आसपास ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा, जिनके दांत एकदम साफ, सफेद, चमकदार और स्वस्थ होते हैं, और उनकी मुस्कान काबिले तारीफ होती है। वहीं ऐसे लोग भी जरूर नजर आते होंगे, जिनके दांतों में गंदगी जमी होती है, और उनकी मुस्कुराहट देखने का भी मन नहीं करता।अगर आप उन लोगों में शामिल नहीं होना चाहते तो जानिए, कैसे करें दांतों की देखभाल, फ्लॉसिंग के जरिए- 

No Image Found
फ्लॉसिंग-  किसी रेशमी या नॉर्मल पतले धागे के जरिए दांतों को साफ करने की कला को फ्लॉसिंग कहा जाता है। इसके लिए धागे के दोनों छोर को दोनों हाथों से पकड़कर, दो दांतों के बीच में फंसाया जाता है, और हल्के से दांतों पर उपर से नीचे तक रगड़ा जाता है। इस तरीके से दांतों की जड़ों में जमी गंदगी साफ होती है, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपते। 

दांतों की सफाई के वक्त ब्रश भी दांतों की जड़ों में जमी गंदगी को साफ नहीं कर पाता। उपरी दांतों की सफाई करके हम छुपी हुई गंदगी को अनदेखा कर देते हैं।ऐसे में फ्लॉसिंग दांतों की अंदरूनी सफाई का एक बेहतर तरीका है।बाजार में फ्लॉसिंग के लिए अलग- अलग कंपनियों के फ्लॉसिंग टूथपिक उपलब्ध हैं, आप धागे की जगह उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 


 
कब करें फ्लॉसिंग - वैसे तो डॉक्टर्स दिन में एक बार फ्लॉसिंग की सलाह देते हैं, लेकिन यदि आपके पास पर्याप्त समय नहीं है तो आप सप्ताह में कम से कम तीन बार फ्लॉसिंग कर सकते हैं। हो सके तो इसके लिए रात का वक्त चुनें, ताकि आप पर्याप्त समय निकाल सकें। इसके जरिए आपके दांतों की सफाई ठीक तरह से हो जाती है। 
फ्लॉसिंग करते वक्त आपका सलीका कठोर नहीं होना चाहिए। अत्यधिक फ्लॉसिंग करने से भी बचें, क्योंकि इससे दांतों की पकड़ कमजोर हो सकती है।