Breaking News

Teri Bhans na bhi Kisi ki Juvar kha Lee Thi Ke / तेरी भेंस ने भी किसे की जुवार खा ली थी के

"तेरी भेंस ने भी किसे की जुवार खा ली थी के"
एक छोरा शादी ते बहुत डरा करे था.

एक बाई गाम में थानेदार गया ओर उस दिन उस छोरे की भेंस किसे की जुवार खागी.  
घना उलाहना आया. तो उसके घर वाले बोले, "थानेदार साहब इसने डरा के बियाह ताही तैयार करा दो|  
यो बियाह ते बहुत डरे से."

थानेदार उस छोरे ने डरा धमका के बोला, "तेरी यही सज़ा है के तेरे को बियाह करना पड़ेगा."

उसने डरते ने बियाह की हाँ कर ली.  
बियाह में जब दुल्हन को उसके पास लाया गया तो .............
वो बोला, " बीबी, तेरी भेंस ने भी किसे की जुवार खा ली थी के?