Teri aarzoo mera khwab hai
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी,लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,
हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई,
सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने लगी।