Breaking News

आज हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल रहता है कि जॉब / नौकरी कैसे मिले।

आज हर किसी के  दिमाग में एक ही सवाल रहता है कि जॉब / नौकरी कैसे मिले।



हमें 2 ही कारणो से जॉब नहीं मिल पाती :-

1.  एक हम या तो कोशिश ही नहीं करते।
2.  दूसरा हम कोशिश ही गलत करतें हैं।

इसलिए हमें आज से ही नहीं अभी से तन -मन -धन से जॉब की तैयारी शुरू करनी होगी।
जब भी कोई नई जॉब निकली हो सब से पहले उसका विज्ञापन जरूर पढ़ें ताकि उसकी योगयता का हमें सही पता लग सके। उसके बाद उस डिपार्टमेंट की वेबसाइट को जरूर देख लें ताकि कन्फर्म हो जाये कि नौकरी की जरुरत है या नहीं। इंटरनेट की दुनिया में आज हम घर बैठे ही जॉब के लिए apply कर सकते हैं