Shadi ke bad Sasural se bahu lane ka time with joke
Ek Bar Narender P...... जब
ससुराल से
बीवी लेकर चलने
लगा तो उसकी
सास ने उसको
20 रूपये दिए ।
-
लेकिन घर पहुँचते
ही उसने
पत्नी से
कहा तेरी माँ
ने
मेरी बेइज़्ज़ती कर दी
मैं 100 रूपये के केले
लेकर गया था
और उसने 20
रूपये पकड़ाते शरम नहीं
आयी ।
-
-
-
-
-
-
इतना सुनकर पत्नी माथा
पकड़कर बैठ गयी
और बोली तू
मुझे लेने गया
था या वहाँ
केले बेचने
गया था......!!!!