Breaking News

SmS for Mother




लबों पे उसके  कभी बद्दूआ नहीं होती 
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।     
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,  
मैं घर  में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई!     
अंधेरे! देख मुँह तेरा काला हो गया,                                     
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया।       
मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाउं,               
माँ से इस तरह  लिपट जाऊं कि  बच्चा हो जाऊं।




 

 --------------------------------------------------------------------------------------

एक टीचर ने मजाक में
बच्चो से कहा
जो बच्चा कल स्वर्ग से
मिट्टी लायेगा, मैं
उसे इनाम दूँगी..!
अगले दिन टीचर
क्लास में सब बच्चों से
पूछती है.
क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
एक बच्चा उठकर
टीचर के पास जाता है
और कहता है,
लीजिये मैडम,
मैं लाया हूँ स्वर्ग से
मिट्टी..!
टीचर उस बच्चे को
डांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकूफ़ समझता है..
कहाँ से लाया है ये
मिट्टी..?
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
रोते रोते बच्चा बोला -"मेरी माँ के
पैर के नीचे से..........fir Vo teacher ro padi aur us bache ko gale lga lia
न अपनों से खुलता है,
न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,
मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
💕 l
💕 love u







---------------------------------------------------------------------------------------------------


एक दिन बेटी माँ से बोली: माँ तुमने मुझे आजतक नहीं बताया कि मेरे हाईस्कूल के एडमीसन के लिये पैसै कहाँ से लायी थी??
बेटी के बार बार पूछने पर
माँ ने जो बात बतायी
उसे सुनकर
बेटी की रूह काँप गयी....
माँ ने अपने शरीर का खून बेच कर बेटी का एडमीसन कराया था....
दोस्तों तभी तो मॉ को भगवान का दर्जा दिया गया है
माँ जितना औलाद के लिये त्याग कर सकती है
उतना दुनियाँ में कोई और नही..
दो पंक्तियाँ माँ के लिये::::
गोदी में मुझको सुलाया है माँ ने,,
बडे प्यार से अपनी मीठी जुवॉ से,
बेटा कह कर बुलाया है माँ ने,,
मुझको लेके अपनी नरम बाजुओं मे,
मोहब्बत का झूला झुलाया है माँ ने,,
सभी जख्म अपने सीने पे लेके,
हर चोट से बचाया है माँ ने,,
कभी मेरे माथे पे काला टीका लगा के,
यूं बचपन में मुझको सजाया है माँ ने,,
यूं चेहरा दिखा के मुझे रोज अपना,
मुझे मेरे रव से मिलाया है माँ ने,,
ऐ इन्सॉ तू जो इतना इतरा के चलता है,
काबिल तुझे इसके बनाया है माँ ने,,
अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते है तो माँ की लम्बी उमर व स्वस्थ देखने के लिये ये मैसिज  5 👶👦👧👨👩लोगो को सेन्ड करे/////////