Breaking News

म्हारा हरयाणा अजब है !

छोरा : कित है ?

छोरी : मै अपने पापा कि
BmW में शोपिगं
करने रोहतक गई हुई हूं . आप कहां पर
हो ?
.
.
.
छोरा -" जोणसी बस म तू खड़ी है , म
उसकी छात प बैठ्या
सूं , टिकट कटवा लिए आग्गै फ्लैंग
खड़ी ह😜😜



 ------------------------------------------------------------------



हरयाणा आले का तो परपोज करण का सटाईल
बी नयारा ए सै :
50 ग्राम दूध में के घी लिकड़ै सै..
वाह वाह
50 ग्राम दूध में के घी लिकड़ै सै..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बैरण एक बै 'आई लव यू' बोल दे
तेरा के जी लिकड़ै स !!



👌TЯЦξ £ไИξS👌



 ----------------------------------------------------------------------------

एक आदमी की शादी में
जब फेरे लेने की बारी आई तो पहले
फेरे के वक्त ही दूल्हा दौड़कर दुल्हन से आगे
निकल गया।
पंडित जी ने दूल्हे को पीछे रहने
को कहा। दूसरे फेरे के वक्त दुल्हन आगे हुई तो
दूल्हा फिर
दौड़कर आगे निकल गया। दूल्हा बार-बार ऐसे
ही तेजी से दुल्हन के आगे निकल
जाता।
बार-बार ऐसा होता देख दुल्हन के पिता को
गुस्सा आ
गया और
वे बोले 'यह कैसा दूल्हा है जो फेरे भी ढंग से
नहीं ले सकता। ऐसे यह
शादी नहीं हो सकती।
दूल्हे के चाचा ने समझाते हुए कहा माफ करना,
भाई साहब, दरअसल लड़का ट्रकड्राइवर है इसलिए इसे ओवरटेक करने की आदत ह।