Breaking News

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं

 कुछ दोस्त  बहुत याद आते हैं.............                               कुछ दोस्त  बहुत याद आते हैं..............................






मै यादों का 
      
किस्सा खोलूँ तो,
        
कुछ दोस्त बहुत 
       
याद आते हैं..............

     
मै गुजरे पल को सोचूँ        
     
तोकुछ दोस्त 
     
बहुत याद आते हैं................

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
        
कुछ दोस्त 
बहुत याद आते हैं............................

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर--चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं........................

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी
कोई girlfriend  में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है
     
मै गुजरे पल को सोचूँ        
     
तोकुछ दोस्त 
     
बहुत याद आते हैं.........................



कुछ दोस्त  बहुत याद आते हैं.................
कुछ दोस्त  बहुत याद आते हैं...................


==================================================================



मेरे दोस्त..
तेरी मुस्कान से पड़ता है...
मेरी सेहत में फ़र्क..., 
और 
लोग पूछते है....
दवा का नाम क्या हैं...???





ईजाजत हो तो ,
अर्ज करूं जनाब....
तेरी सूरत को जब से देखा है,
"
मेरी आँखों" पे लोग मरते हैं...